Saturday, March 14, 2009

मायावती के घर तय होगा Third Front का भविष्य

BSP ने साफ़ कर दिया है, तीसरे मोर्चे को समर्थन तभी सम्भव है जब मोर्चा मायावती को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करे। मायावती ने रविवार को तीसरे मोर्चे के नेताओं को रात्रिभोज पर बुलाया है।
दिल्ली में हुमायूं रोड नहीं, बल्कि अब गुरुद्वारा रकाबगंज रोड बसपा की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र होगा। इस रोड पर स्थिति तीन बंगले न सिर्फ बसपा की नीतियों के विस्तार का केंद्र बनेंगे, बल्कि पार्टी सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का आशियाना भी अब यहीं होगा। इतना ही नहीं, गैर कांग्रेस और गैर भाजपा राजनीति के हिमायती आठ दलों के नेताओं के बीच बात बनी तो नवगठित तीसरे मोर्चे का भविष्य भी आगामी रविवार को मायावती की ओर से वहीं दिए गए रात्रिभोज में तय हो जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां दिल्ली में हुमायूं रोड स्थित अपने सांसदों के नाम आवंटित उन बंगलों को खाली कर दिया है, जिसमें उनका आशियाना था। अब वहां सन्नाटा है। फिर भी उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही आवास की रखवाली में अब भी तैनात है। इस बीच, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर रौनक बढ़ गई है। इस रोड पर एक दूसरे से सटे तीन बंगले (12, 14 व 16) पार्टी के कब्जे में हैं। बंगला नंबर 12 व 14 पर कांशीराम स्मारक ट्रस्ट का बोर्ड लगा है, जिसमें बहुजन प्रेरणा स्थल भी बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो अब बंगला नंबर 14 बसपा प्रमुख मायावती का आशियाना होगा। उम्मीद है कि रविवार को तीसरे मोर्चे के घटक दलों के नेताओं का रात्रिभोज भी यहीं होगा। बंगला नंबर 16 में पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय बनाया गया है। मायावती का आवास, बहुजन समाज प्रेरणा स्थल और बसपा का राष्ट्रीय कार्यालय एक साथ हो जाने से यहां उत्तर प्रदेश शासन की सरकारी गाडि़यों और उत्तर प्रदेश पुलिस व प्रशासन के अफसरों की तैनाती व आवाजाही से यह सड़क गुलजार हो गई है।

No comments: