Tuesday, March 24, 2009
BSP to contest all seats in Andhra Pradesh
Addressing a public meeting here, she said the party would contest the elections on its own and have no alliance with any party. She promised that justice would be done to all sections of the society in party ticket distribution.
Mayawati called upon the people to defeat both the Congress and the Bharatiya Janata Party (BJP). She alleged that both the parties were responsible for the problems faced by people, especially farmers and the working class.
'Though the Congress was in power most of the time since the country's independence, it failed to do justice to the weaker sections of the society,' she said.
तीन कद्दावर नेता बसपा में शामिल
प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद व श्रम मंत्री बादशाह सिंह के आह्वान पर तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विशंभर प्रसाद निषाद के निकटतम प्रतिद्वंदी रहे जनमोर्चा नेता दलजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख तिंदवारी सत्यस्वरूप राही तथा बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख रणविजय सिंह अपने समर्थकों समेत मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये।
Monday, March 23, 2009
बसपा का मायाजाल!
सोशल इंजीनियरिंग
उत्तर प्रदेश की जनता से खास अपील के साथ बसपा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। पार्टी के टिकट बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग केसाथ-साथ राजनीतिक आक्रामकता तथा विरोधियों की चित करने के दांव-पेंच भी नजर आते हैं। बसपा ने दूसरे दलों के आये दिग्गजों को भी चुनावी अखाड़े में उतारा है। मायावती ने बताया कि देश में कितनी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी, इसका खुलासा चार-पांच दिनों में कर दिया जायेगा। सूची से स्पष्ट है कि ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा 20 सीटें, जबकि मुस्लिमों को 14, अन्य पिछड़े वर्ग को 19 व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को 17 सीटें मिली हैं। क्षत्रिय समाज के हिस्से में छह, वैश्यों के तीन तथा सिख समाज के हिस्से एक सीट आयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग में चार यादव हैं तथा दो गूजर भी हैं। जाट समाज के तीन लोगों को टिकट दिया गया है। कायस्थ समाज फिलहाल एक भी सीट नहीं मिली। उम्मीदवारों के चयन में सबसे खास बात यह कि दूसरे दलों को छोड़कर आने वाले अथवा अपने दलों का बसपा में विलय करने वाले 34 लोगों को टिकट दिया गया है। पूर्व में आजमगढ़ से घोषित मलिक मसूद तथा सीतापुर से घोषित बुनियाद हुसैन अंसारी को बदलकर उनके स्थान पर क्रमश : अकबर अहमद डम्पी तथा श्रीमती कैसर जहां को मैदान में उतारा गया है। दूसरी पार्टियां छोड़कर आने वाले जिन लोगों पर पार्टी ने दांव लगाया है, वे हैं
डॉ. अखिलेश दास (लखनऊ),
जगदीश सिंह राणा (सहारनपुर),
स्व. मुनव्वर हसन की पत्नी श्रीमती तबस्सुम बेगम (कैराना),
कादिर राणा (मुजफ्फरनगर),
शाहिद सिद्दीकी (बिजनौर),
राजीव चन्ना (मुरादाबाद),
घनश्याम सिंह लोधी (रामपुर),
शफीकुर्रहमान बर्क (संभल),
मौदूद मदनी (अमरोहा),
सुरेन्द्र सिंह नागर (गौतमबुद्धनगर),
श्यामसुन्दर शर्मा (मथुरा),
एसपी सिंह बघेल (फिरोजाबाद),
देवेन्द्र सिंह यादव (एटा),
डीपी यादव (बदायूं),
कुंवर सर्वराज सिंह (आंवला),
इस्लाम साबिर अंसारी (बरेली),
अरुण शंकर शुक्ल अन्ना (उन्नाव),
जय प्रकाश रावत (मोहनलालगंज),
शिवाकांत ओझा (प्रतापगढ़),
नरेश अग्रवाल (फर्रुखाबाद),
गौरीशंकर(इटावा),
महेश चन्द्र वर्मा (कन्नौज),
सुखदा मिश्रा (कानपुर),
कपिलमुनि करवरिया (फूलपुर),
अशोक कुमार वाजपेयी (इलाहाबाद),
राकेश पाण्डेय (अम्बेडकर नगर),
सुरेन्द्रनाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू अवस्थी (कैसरगंज),
कीर्ति वर्धन सिंह (गोंडा),
गणेश शंकर पाण्डेय (महराजगंज),
विनय शंकर तिवारी (गोरखपुर),
धनंजय सिंह (जौनपुर),
अफजाल अंसारी (गाजीपुर),
मुख्तार अंसारी (वाराणसी) तथा
गोरखनाथ पाण्डेय (भदोही)।
टिकट पाने वालों में प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की पत्नी
राजकुमारी चौहान (अलीगढ़),
ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय (फतेहपुर सीकरी),
बसपा विधायक विजय पाल की पत्नी सुनीता सिंह (शाहजहांपुर)
व विधायक जासमीर अंसारी की पत्नी कैसर जहां (सीतापुर) हैं।
सहकारिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर से उतारा गया है।
विधायक अनिल कुमार मौर्य को मिर्जापुर तथा कमला कांत गौतम को मछलीशहर में किस्मत आजमाने को कहा गया है।
नगीना से सुरक्षित सीट से मैदान में उतारे गये राम किशन सिंह सेवानिवृत्त आईएएस हैं।
इलियास आजमी जो पिछली बार शाहाबाद से बसपा सांसद बने थे इस बार लखीमपुर खीरी से किस्मत आजमायेंगे।
पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा रायबरेली में सोनिया गांधी का मुकबला करेंगे तो अमेठी में पिछली बार चुनाव लड़ चुके आशीष शुक्ला इस बार फिर राहुल गांधी से टक्कर लेंगे।
पहली बार राजनीति में कदम रखने वाले राजा अयोध्या विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र फैजाबाद से उम्मीदवार बनाये गये हैं।
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों विनय शंकर तिवारी को गोरखपुर तथा भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को संतकबीर नगर तथा उनके रिश्तेदार गणेश शंकर पाण्डेय को महराजगंज से टिकट दिया गया है।
टिकट पाने वालों में मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, डीपी यादव, अरुण शंकर शुक्ल अन्ना, रिजवान जहीर, अकबर अहमद डम्पी, मो.ताहिर, धनंजय सिंह तथा कपिल मुनि करवरिया की गणना बाहुबली के रूप में होती है। इसके साथ ही पार्टी ने चौदहवीं लोकसभा के डेढ़ दर्जन सदस्यों पर फिर से दांव लगाया है, इसमें से बारह बसपा के व छह दूसरे दल के हैं। बसपा के जिन सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है उनके नाम हैं इलियास आजमी, राजेश वर्मा, अशोक कुमार रावत, मो. ताहिर खान, कमला प्रसाद रावत, लालमणि प्रसाद, मो. मुकीम, भीष्मशंकर तिवारी, अकबर अहमद डम्पी, कैलाश नाथ सिंह यादव, महेन्द्र प्रसाद निषाद तथा अनिल शुक्ला वारसी। दूसरे दलों से आये सांसदों ने के नाम हैं शफीकुर्रहमान बर्क, जयप्रकाश रावत, कीर्ति वर्धन सिंह, अफजाल अंसारी तथा देवेन्द्र सिंह यादव। बसपा के तीन सांसद उमाकांत यादव, भाई लाल कोल रमेश दुबे को टिकट नहीं मिला। एक अन्य सांसद बृजेश पाठक पहले ही राज्यसभा भेजे जा चुके हैं।
Wednesday, March 18, 2009
Queen of the Dalits
That may have to change — and fast. Mayawati's message on her birthday, as it has been since her Bahujan Samaj Party (BSP) won a clear majority in India's biggest state 10 months ago, is that she will use her popularity there to become an important player on the national stage at the next general election. Given the fractured nature of Indian politics, that poll, due by early 2009 at the latest, is unlikely to produce any single winner. If Mayawati and the BSP can win 40 or 50 seats in the 552-member lower house — a real possibility given that Uttar Pradesh's 110 million voters elect 80 of those members — she would be well placed to decide which of India's two big parties, the Indian National Congress and the Hindu nationalist Bharatiya Janata Party, should lead a new government, or perhaps even wangle the premiership for herself.
The fact that Mayawati is seriously discussed as a possible next Prime Minister is evidence of how far she has come. Born one of nine children to a low-level civil servant and an illiterate mother, Mayawati used her street smarts and the affirmative-action programs designed to help India's downtrodden to study teaching and then law. She joined the BSP in 1984 and, as the head of unstable coalitions, went on to become Uttar Pradesh's Chief Minister for three brief stints before last year's breakout victory when the party won outright.
Mayawati's master stroke was to drop her weary slogans calling on her supporters to use their shoes to "beat" upper-caste Brahmins and to reach out to them; many feel as sidelined by the middle-ranking castes who control much of government these days as do the Dalits. That unlikely coalition, key to Congress's decades of dominance in Indian politics, is now working for Mayawati. "The difference with Congress is that they were using Dalits but keeping them on a bottom level, whereas we are all on an equal platform with a Dalit leader at the top," says Satish Chandra Mishra, the BSP's secretary general. "That is getting a tremendous response around the country."
What sort of a national leader would Mayawati make? It is difficult to pin down her policies, says political analyst Swapan Dasgupta, "because she has this arbitrary style." Since taking over in Uttar Pradesh again, Mayawati, who has called herself a "living goddess," has ordered half a dozen statues of herself and is building a $100 million park to commemorate BSP founder Kanshi Ram. She also wants to spend billions of dollars on a highway running beside the Ganges and has plans for a shopping mall next to the Taj Mahal. Such huge projects appeal to her supporters not only because they provide thousands of jobs but because, like her birthday parties, they project an image of Dalit power and wealth.
To Mayawati's critics, statues and megaprojects are simply evidence of her vanity and opportunities for kickbacks. India's Central Bureau of Investigation has an ongoing investigation into Mayawati's "disproportionate assets." Mayawati herself has filed papers with election officials indicating she owns 72 properties and has 54 bank accounts. Those records show Mayawati's wealth increased by more than 30 times over the past four years to $13 million — a fact she puts down to generous supporters who have showered her with gifts of jewelry, art and cash. Her aides say that the gifts are all fully recorded and accounted for, and stopped the moment she became Chief Minister. "These are absolutely bulls___ allegations," says Mishra. "She is not guilty of anything." (Mayawati declined numerous requests for an interview with TIME.)
In the past couple of months, as speculation has turned to the possibility of an early election, Mayawati has held a series of rallies around the country and has begun testing her political weight, perhaps to see how far she can go. On March 31, Congress leader Sonia Gandhi criticized Mayawati for not running Uttar Pradesh properly. Yet on her birthday, both Gandhi and Prime Minister Manmohan Singh, who was in China at the time, had made sure to call Mayawati to wish her well. After all, they might need her support in a matter of months.
Sunday, March 15, 2009
पीएम का फैसला चुनाव परिणाम के बाद

साथ ही उन्होंने कहा कि संप्रग व राजग को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने के उनके प्रयास में वामपंथी व दूसरे दल भी जी-जान से लगे हैं और उम्मीद है कि इस बार उनकी पार्टी का मकसद जरूर पूरा होगा। बसपा के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर यहां पत्रकार वार्ता के दौरान मायावती ने यह कह कर अपनी मंशा साफ कर दी कि कांशीराम की दिली तमन्ना उत्तर प्रदेश की तरह ही केंद्र में भी बसपा की सरकार बनाने की थी। इसीलिए कांग्रेस, भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों को बसपा इस बार किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आने देना चाहती।
रात को तीसरे मोर्चे के सभी नेताओं के लिए आयोजित भोज से पहले हुए इस संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने यह भी कह दिया कि राजग-संप्रग को सत्ता से दूर रखने की बसपा की कोशिश में वाम और दूसरे दल भी उसके साथ मुस्तैदी से खड़े हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस बार उनका 'मकसद' जरूर पूरा होगा।
चुनाव से पहले ही मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने को लेकर तीसरे मोर्चे में शुरू से ही मतभेद रहा है। अब बसपा प्रधानमंत्री का नाम चुनाव बाद तय करने पर राजी तो हो गई है, लेकिन परोक्ष रूप से उसने यह संकेत भी दे दिया है कि वह अब भी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के अपने 'एजेंडे' पर कायम है।
बसपा प्रमुख ने संवाददाता सम्मेलन में रात्रिभोज के एजेंडे का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनके दिल्ली स्थित नए सरकारी आवास पर मित्र दलों के नेता डिनर पर जुटेंगे। वहां तीसरा मोर्चा व उसके प्रधानमंत्री के नाम पर बात तो नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग व भाजपा की अगुवाई वाले राजग को केंद्र में सरकार बनाने से रोकने पर विचार-विमर्श जरूर होगा।
यह पूछे जाने पर कि तीसरे मोर्चे में साथ आने पर वाम दलों को उनसे कुछ लोकसभा सीटों की दरकार है? मायावती ने कहा कि मित्र दलों से बातचीत में इस बात पर सहमति बन गई है कि सभी अलग-अलग ही चुनाव लडें़गे। बसपा ने भी किसी दल के साथ कोई चुनावी समझौता नहीं किया है।
यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री पद की प्रबल दावेदारी के बावजूद बसपा का कोई घोषणा पत्र नहीं है, आखिर आर्थिक व अन्य नीतियों पर पार्टी का माडल क्या है? मायावती ने कहा, 'जब केंद्र की सत्ता में आएंगे-तब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय नीतियां बनाएंगे। जैसे उत्तर प्रदेश में बनाया है।' इस मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा को राष्ट्रीय स्तर पर जिताने के लिए एक अपील भी जारी की और कहा कि चार-पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के लिए लखनऊ में अलग से अपील जारी की जाएगी।
Saturday, March 14, 2009
Mayawati stresses on door-to-door campaign
". She has mobilized her cadres in caste-groups, with well-defined and clearly demarcated areas of operation. Workers have been campaigning for the party in their respective locales. The Dalit-Brahmin 'bhai-chara' (friendship) committees that were put in place by her party's Brahmin mascot Satish Chandra Misra and are believed to have propelled her party to power in the state, have been activated. None in the party has been authorized to give interviews to the media. However, a senior minister told IANS on condition of anonymity, "Behenji's stress is on going door-to-door." Every constituency level and district coordinator has been directed to stick to their respective headquarters under all circumstance until the end of the Lok Sabha elections. "You must forget about all your personal matters and devote all your energies to the poll campaign which is most crucial for us," Mayawati is reported to be telling batches of coordinators who are being called in groups to take down her explicit directions for the campaign. According to sources close to her, Mayawati has been single
-handedly concentrating on establishing a fool-proof network of her party right down to the block level. "Everything has been planned and monitored directly by her and the chain of command is also clearly laid out with no scope for any deviations," a senior ruling party leader said.